रायपुर। उमनि / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर द्वारा अड्डेबाजी एवं बदमाशों की सघन चेकिंग करने के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर व क्राइम तथा नगर पुलिस अधीक्षक उरला के मार्गदर्शन में थाना क्षेत्र में दिन व रात में लगातार चेकिंग कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 13.12.22 को नगर पुलिस अधीक्षक उरला को मुखबीर से सूचना मिली कि गोंदवारा के पास सतीश कुमार राय निवासी बिहारी बस्ती गोंदवारा एक देशी कट्टा छिपा कर रखा हुआ है। सूचना पर खमतराई स्टाफ़ द्वारा घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया। तलाशी लेने पर आरोपी द्वारा अपने कमर पेंट के अंदर देशी कट्टा हाथ से बना हुआ कीमती करीबन 7,000 रुपये छिपा कर रखा था। देशी कट्टा जप्त किया गया और आरोपी के विरुद्ध अप.क. 1060/22 धारा 25 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी- सतीश राय पिता रामदास राय उम्र 24 वर्ष साकिन इंदिरा नगर अमलाई थाना अमलाई, जिला शहडोल म.प्र. हाल पता रिलायंस पेट्रोल पम्प के पीछे बिहारी बस्ती गोंदवारा थाना खमतराई जिला रायपुर।