रायपुर। लालबहादुर शास्त्री वार्ड क्रमांक 34 के अंतर्गत स्थित शांति नगर पी जी उमाठे शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला में उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा, शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गिरीश दुबे व पार्षद कामरान अंसारी ने छात्राओं को साइकिल वितरण किया। स्कूल में विज्ञान मेला का उद्घाटन किया गया एवं प्रतिभावान छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया।
शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम कर रही सरकार-कामरान अंसारी
पार्षद कामरान अंसारी ने कहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम कर रही है। स्वामी आत्मानंद स्कूलों का संचालन किया जा रहा है। छात्रों के उज्जवल भविष्य हेतु हर संभव प्रयास किया जा रहा है।