रायपुर छत्तीसगढ़ कांग्रेस की नयी प्रभारी कुमारी शैलजा आज देर शाम रायपुर पहुंच गई है। प्रदेश प्रभारी बनने के बाद यह उनका पहला प्रदेश दौरा है। मुुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम सहित कई कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ताओं एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। वीआईपी रोड में भी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की ओर से कई जगहों पर मंच बनाए गए हैं।
कुमारी शैलजा 26 दिसंबर को प्रदेश कांग्रेस कमेटी की विस्तारित बैठक में शामिल होंगी। वह 27 दिसंबर को वापस दिल्ली के लिए रवाना होंगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार 26 दिसंबर को राजीव भवन में होने वाली बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी, जिला, शहर कांग्रेस के अध्यक्ष एवं मोर्चा, संगठन, प्रकोष्ठ, विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शामिल रहेंगे।