भिलाई। श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के तहत बेसिक साइंस विभाग की ओर से 27 दिसंबर 2022 को “फोटोकैमिस्ट्री के विभिन्न पहलू” पर एक दिवसीय अतिथि व्याख्यान हुआ। उत्तर प्रदेश, वाराणसी के उदय प्रताप कॉलेज की शिक्षाविद एवं प्रो. (डॉ) जान्हवी सिंह इस व्याख्यान की मुख्य अथिति रही। उन्होंने इस व्याख्यान के माध्यम से विश्वविद्यालय के छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि मानव समाज के दैनिक जीवन में प्रकाश रसायन का बहुत गहरा असर है। उन्होंने फोटोक्रोमिज्म, फोटोग्राफी, यूवी-स्क्रीनिंग एजेंटों, विटामिन डी के निर्माण, फोटोडिग्रेडेशन, फोटोस्टैबिलाइजेशन, पिगमेंटेशन आदि की घटनाओं के बारे में भी विस्तार से अपनी बात रखी। उन्होंने वर्तमान परिदृश्य में इस विषय के महत्व और प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला।
इस व्याख्यान में विश्वविद्यालय के सभी संकाय सदस्यों और पीजी और यूजी छात्रों ने बड़ी मात्रा मे भाग लिया। इस अतिथि व्याख्यान का उद्देश्य प्रकाश रसायन की परिघटना और अनुप्रयोग को समझना था। सभी संकाय सदस्यों ने कार्यक्रम को बहुत ही शिक्षाप्रद और ज्ञानवर्धक बताया।