नए साल पर गैस के महासंकट से जूझेंगे पाकिस्‍तानी, खाना पकाने में भी होगी मुश्किल

इस्‍लामाबाद
पाकिस्‍तान की जनता के लिए नया साल खुशियां नहीं बल्कि मुश्किलों का दौर लेकर आ रहा है। पाकिस्‍तान जनवरी महीने में भीषण गैस संकट से जूझने जा रहा है। पाकिस्‍तान में गैस की सप्‍लाइ करने वाली कंपनी सुई नॉर्दन 500 मिलियन स्‍टैंडर्ड क्‍यूबिक फुट प्रतिदिन गैस की कमी से जूझेगी। गैस की इस भारी किल्‍लत की वजह से कंपनी के पास पॉवर सेक्‍टर को गैस की आपूर्ति रोकने के अलावा कोई चारा नहीं होगा।

पाकिस्‍तानी अखबार द न्‍यूज के मुताबिक बिजली सेक्‍टर से एलएनजी की कमी करके उसे घरेलू उपभोक्‍ताओं को देने से संकट कम नहीं होने जा रहा है। इसके बाद भी 250 मिलियन स्‍टैंडर्ड क्‍यूबिक फुट प्रतिदिन गैस की कमी बनी रहेगी। अध‍िकारियों को उद्योगों को दी जाने वाली आरएलएनजी को भी सप्‍ताह में एक दिन कटौती करना पड़ेगा। माना जा रहा है कि 4 से 20 जनवरी के बीच गैस की कमी सबसे ज्‍यादा रहेगी।

पाकिस्‍तान की इमरान खान सरकार ने समय से गैस नहीं खरीदा जिसका खामियाजा अब देश की जनता को भुगतना पड़ रहा है। पाकिस्‍तानी अधिकारियों ने बताया कि उर्वरक उद्योग के लिए पहले ही गैस की आपूर्ति रोक दी गई है। इस संकट में उस समय और ज्‍यादा बढ़ोत्‍तरी हो गई जब नाइजीरिया से गैस लेकर आ रहा टैंकर चार दिन देर हो गया। इस बीच गैस की आपूर्ति बाधित होने से पंजाब और अन्‍य राज्‍यों में लोगों को कम आंच पर खाना पकाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। सरकार अब उद्योगों की गैस रोककर लोगों के घरों में आपूर्ति कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *