कांग्रेस भाटापारा अध्यक्ष की कुर्सी बचाने में रही कामयाब पर्यवेक्षकों की रणनीति रही कामयाब

रायपुर। नगर पालिका परिषद भाटापारा में आज अध्यक्ष खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव में सुनीता गुप्ता अपना पद बचाने में कामयाब रही। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा एवं प्रमोद दुबे द्वारा मजबूत रणनीति बनाई गई।अध्यक्ष की कुर्सी बचते ही उपस्थित कांग्रेसियों ने प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम जी के कुशल संगठनात्मक नेतृत्व और मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। जिला अध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर, छाया विधायक सुनील माहेश्वरी सहित वरिष्ठ नेता मौजूद थे एवं समन्वय बनाने पूरा प्रयास किया। जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर आज जीत दिलाई है। हम जीत गए है लेकिन जो कमिया रह गई है उनसे प्रदेश संगठन को अवगत करवा दिया है ओर एक जांच कमेटी के गठन की मांग की है। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष को धन्यवाद ज्ञापित किया जिन्होंने इतनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी उन्हें सौंपी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *