हितवाद ईयर प्लानर 2023 का हुआ विमोचन December 30, 2022December 30, 2022Danka News रायपुर। हितवाद ईयर प्लानर 2023 का विमोचन कुशाभाऊ ठाकरे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो बलदेव भाई शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर हितवाद रायपुर के युनिट हेड अनिल पवार, मार्केटिंग मैनेजर शंकर सुमन,जय जोशी, हरीश द्विवेदी उपस्थित थे।