रायपुर। प्रदेश के अधिवक्ताओं को पर्यटन मंडल ने बड़ी सौगात दी है। स्टेट बार कांउसिल ऑफ छत्तीसगढ़, उच्च न्यायालय में पंजीकृत अधिवक्ताओं को उनके प्रवास के दौरान छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड द्वारा स्वयं संचालित समस्त इकाईयों (रिसॉर्ट /रेस्ट हाउस ,/मोटल्स) में कक्ष उपलब्धता की स्थिति में आवासीय कक्षों के आरक्षण में 25 फीसदी रियायत का प्रावधान किया गया है।
इस निर्णय पर प्रदेशभर के अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव तथा महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा का आभार प्रगट किया है।