रायपुर. छत्तीसगढ़ में पिछले तीन वर्षों के दौरान 43 जंगली हाथियों की मृत्यु विभिन्न कारणों से हुई है. विधानसभा में सोमवार को विधायक धर्मजीत सिंह के सवाल के लिखित जवाब में वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने बताया कि राज्य में 2019 और 2022 के बीच कुल 43 हाथियों की मृत्यु हुई है.
मंत्री ने बताया कि राज्य में 2019-20 में 11 हाथियों की, 2020-21 के दौरान 18 हाथियों की तथा 2021-22 के दौरान 14 हाथियों की मृत्यु हुई है. अकबर ने बताया कि राज्य में इस अवधि के दौरान करंट लगने से 13 जंगली हाथियों की मृत्यु हुई है तथा इन मामलों में बिजली विभाग के तीन कर्मचारियों समेत 35 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि राज्य में सबसे अधिक सरगुजा क्षेत्र में 23 हाथियों की मृत्यु हुई है.