रायपुर। लालबहादुर शास्त्री वार्ड के भावे नगर समुदायिक भवन में दिनांक 07/01/2023 शनिवार को निः शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें एम्स के प्रशिक्षित सर्जन द्वारा नेत्र जांच की जाएगी । यह शिविर सुबह 10 बजे से 3 बजे तक होगा।
वार्ड पार्षद कामरान अंसारी ने कहा है नेत्र मानव शरीर का महत्वपूर्ण अंग है। नेत्र से संबंधित विभिन्न रोग होते हैं जिन्हें कई बार लोग नज़र अंदाज़ कर देते हैं और रोग गंभीर रूप ले लेता है। लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए और समस्या होने पर चिकित्सक से परामर्श लेना चाहिए। जन सुविधा व जागरुकता हेतु शिविर का आयोजन किया जा रहा है।