रायपुर। पश्चिम विधायक व छत्तीसगढ़ शासन संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने बताया कि अपनी खोई हुई राजनीतिक जमीन को फिर पाने कुछ महत्वकांक्षी नेता युथ हब के नाम पर अपनी राजनीतिक रोटी सेकने की कोशिश में हैं। जबकि सच्चाई यह है कि यूथ हब शैक्षणिक माहौल के बीच युवाओं को एक बेहतर और मल्टीपरपज प्लेस उपलब्ध कराने की कोशिश है। बिना जाने समझे इसका विरोध करने वालों को पहले युथ हब और उसकी सच्चाई को समझना चाहिए।
विधायक विकास उपाध्याय ने यूथ हब के बारे में विस्तार से बताया। विधायक विकास उपाध्याय के अनुसार यहां निम्न सुविधाएं होंगी
1 यूथ हब माने शैक्षणिक वातावरण वाला एरिया
2 यूथ हब एक सुरक्षित और नियंत्रित रहेगी निर्माण
3 यूथ हब बड़ी-बड़ी हाईटेक एजुकेशन सिटी के कांसेप्ट पर है आधारित
4 यूथ एजुकेशन कल्चर को बढ़ावा देने के लिए जरूरी
5 यूथ हब मुंबई की चौपाटी की तरह नहीं सिलीकान वैली के एजुकेशन हब की तरह होगी
6 यूथ हब में नही होगी अवांछित तत्वों की एंट्री
7 यूथ हब में एजुकेशनल बैकग्राउंड के लोगों का ही रहेगा आना जाना
8 यूथ हब 5 जी वाईफाई युक्त जगह होगी
9 युटुब के जरिए एजुकेशनल और कल्चर दोनों गतिविधियों का हो सकेगा संचालन
10 ओपन थिएटर और डिस्कशन पॉइंट की भी रहेगी व्यवस्था पहले