बिरगांव फायर स्टेशन के लिए 4 करोड़ 36 लाख की राशि स्वीकृत, मुख्यमंत्री ने क्षेत्रवासियों को दी सौगात

रायपुर। बिरगांव नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत फायर स्टेशन के लिए फायर वाहन एवं आवश्यक सामग्री उपकरणों के लिए राज्य आपदा मोचन निधि से 4 करोड़ 36 लाख की राशि स्वीकृत की गई है यह कार्य ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा के निरंतर प्रयासों के कारण सफल हो पाया है उनके द्वारा समय-समय पर मुख्यमंत्री से फायर स्टेशन की मांग की जाती रही जिसके फलस्वरूप मुख्यमंत्री ने राशि आवंटन कर क्षेत्रवासियों को एक बड़ी सौगात दी है।जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि औद्योगिक क्षेत्र होने की वजह से फायर स्टेशन की जरूरत क्षेत्र में बनी हुई थी जिसे देखते हुए ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा द्वारा मुख्यमंत्री से मांग की गई थी जिस पर मुख्यमंत्री ने अमल करते हुए राशि की स्वीकृति दे दी है आने वाले दिनों में जल्दी फायर से संबंधित उपकरण बिरगांव नगर निगम क्षेत्र में उपलब्ध होंगे जिससे यहां फायर से आने वाली समस्याओं से जल्द से जल्द निपटा जा सकेगा औद्योगिक क्षेत्र होने की वजह से आए दिन यहां फायर से संबंधित समस्याएं रहती है जिसके निराकरण के लिए प्राइवेट संस्थाओं का मदद लिया जाता है कभी-कभी इसमें देरी भी हो जाती है लेकिन अब नगर निगम के पास खुद के फायर सिस्टम होने से जल्द से जल्द लोगों को सुविधा उपलब्ध कराई जा सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *