भिलाई: श्री शंकराचार्य प्रोफेशन यूनिवर्सिटी में 16 जनवरी 2023 को एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय व्याख्यान का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें मुख्य वक्ता के तौर पर मॉरीशस के पूर्व उप प्रधानमंत्री की पत्नी एवं भोजपुरी स्पीकिंग यूनियन की अध्यक्ष डॉ. सरिता बुधू होंगी। डॉ. सरिता बुधू ‘मॉरीशस: गिरमिटिया से गवर्नमेंट बनने की कहानी’ विषय पर अपने विचार रखेंगी। इस व्याख्यान को कराने का उद्देश्य यह है कि भारत जब भी प्रवासियों को अलग-अलग देशों में देखता है, वह उन्हें एक बड़ी उपलब्धि के तौर पर देखता है, जिससे ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की तस्वीर उभरती है। भारत की संस्कृति और संदेश के साथ भारतीय लोकतंत्र की जन्मभूमि भारत का गौरव बढ़ाती है। इस व्याख्यान के मुख्य संरक्षक कुलाधिपति श्री आईपी मिश्रा होंगे। कार्यक्रम के अध्यक्ष कुलपति प्रो. सदानंद शाही एवं कार्यक्रम संयोजक, महानिदेशक श्रीमति जया अभिषेक मिश्रा होंगी।
शंकराचार्य यूनिवर्सिटी, भिलाई में 16 जनवरी को होगा एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय व्याख्यान
