माकपा तथा वामपंथी जनवादी जन संगठनों द्वारा 30 जनवरी से 6 फरवरी 2023 तक मनाया जाएगा सांप्रदायिक सदभावना सप्ताह

रायपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहादत दिवस 30 जनवरी से 6 फरवरी 2023 तक माकपा तथा वामपंथी, जनवादी जन संगठनों के द्वारा प्रदेश में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की बढ़ती कोशिशों तथा भाजपा, आर एस एस द्वारा आदिवासी क्षेत्रों में आदिवासियों एवं ईसाई आदिवासियों के मध्य विभाजन, साम्प्रदायिक घृणा और हिंसा के खिलाफ, धर्मनिरपेक्षता एवं एकता के पक्ष में”सांप्रदायिक सदभावना सप्ताह” मनाने का आव्हान किया गया है। इस आव्हान के तहत आज 30 जनवरी 2023 को रायपुर में सांयकाल 5.40 बजे आजाद चौक, गांधी प्रतिमा के समक्ष मानव श्रृंखला बनाकर विभिन्न जनसंगठनों के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।
सीटू, एसएफआई, आदिवासी एकता महासभा, जन नाट्य मंच, डीवाईएफआई ,किसानसभा, आरडी आई ई यू, दलित शोषण मुक्ति मंच तथा नागरिक संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने कैंडल लेकर मानव श्रृंखला बनाई और सांप्रदायिकता, और नफरत की राजनीति के विरुद्ध उग्र नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के बाद एक नुक्कड़ सभा की गई सभा को संबोधित करते हुए सी जेड आई इ ए महासचिव तथा सीटू राज्य अध्यक्ष धर्मराज महापात्र ने कहा की नफरत फ़ैलाने वाली और फासीवादी विचारधारा की राजनीति करने वालों ने गांधी की हत्या की है। आरएसएस, आज की भाजपा और पूर्ववर्ती हिंदू महासभा ही इस जघन्य हत्या की जिम्मेदार है। दुख की बात है कि इन नफरती लोगों की ही सरकार आज केंद्र में है। गांधी जी को श्रद्धांजलि, नफरत फैलाने वाली विचारधारा के विरोध के बिना पूरी नही हो सकती। संघ भाजपा आज पूरे देश में नफरत फैला कर देश की एकता तोड़ने में जी जान से जुटे हुए हैं। प्रगतिशील सोच वालों का यह फर्ज है की देश की एकता की रक्षा के लिए इन फासीवादियों का मुकाबला करने संघर्ष के मैदान में उतरें।

सभा के बाद जन नाट्य मंच के साथियों निसार अली और शेखर नाग के साथ सभी ने जनगीत प्रस्तुत किया। आज मानव श्रृंखला और सभा में धर्मराज महापात्र, एस सी भट्टाचार्य, राजेश अवस्थी, निसार अली, अखिलेश एडगर, शेखर नाग, सम्यक जैन, अथर्व अवस्थी, मानसी ठक्कर, पवन सक्सेना सहित बड़ी संख्या में वाम जनवादी संगठनों के कार्यकर्ता शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *