रायपुर। एड. संतोष मारकंडे जिलाध्यक्ष बसपा रायपुर छत्तीसगढ़ ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि दिनांक – 31 /1/23 को ग्राम- सांकरा धरसींवा में कम्पनी से निकलने वाली डस्ट से दबकर एक ही परिवार के तीन व्यक्ति की दर्दनाक व अप्राकृतिक रूप से मृत्यु हो गई। ग्राम सांकरा धरसींवा के आस पास सभी कम्पनियों द्वारा खुली जगह पर डस्ट को फेंका जा रहा। जिस कारण आये दिन दुर्घटना हो रही है। जिला प्रशासन तत्काल संज्ञान लें। और उन कंपनियों के विरूद्ध उचित कानूनी कार्यवाही करें। अन्यथा बहुजन समाज पार्टी उक्त कंपनियों के विरुद्ध एवं जनहित में उग्र आंदोलन करेगी ।
बहुजन समाज पार्टी की मांग ग्राम- सांकरा धरसीवा में औद्योगिक डस्ट से दबकर मरने वाले लोगों के परिवारों को मिले 10 लाख रूपये मुआवजा
