हज-2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, अंतिम तिथि 10 मार्च

रायपुर, 10 फरवरी 2023

हज कमेटी ऑफ़ इंडिया भारत सरकार द्वारा हज 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज 10 फरवरी से शुरू हो गई है। ऑनलाइन आवेदन एवं गाइडलाइन्स हज कमेटी ऑफ़ इंडिया की वेब साइट  www.hajcommittee.gov.in पर उपलब्ध है। 

आज़मीने हज एप्प्स के माध्यम से भी आवेदन कर सकते है। प्रदेश के हज यात्रियों को  निःशुल्क ऑनलाइन आवेदन भरने की सुविधा हेतु पूरे प्रदेश में 44 चॉइस सेंटर राज्य हज कमेटी द्वारा निर्धारित किये गए है। फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 निर्धारित है। छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी ने समस्त आवेदकों से अपील की है कि आवदेन करने के पूर्व हज गाइडलाइन को पढ़कर समस्त दिशा-निर्देशों का पालन करें। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी रायपुर के दूरभाष क्रमांक 0771-4266646 पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *