रायपुर. राज्यपाल अनुसुईया उइके को आज राजभवन छत्तीसगढ़ से भावभीनी विदाई दी गई. राज्यपाल के प्रस्थान से पहले उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया एवं राज्यपाल ने सम्मान गारद का निरीक्षण किया. इस अवसर पर राजभवन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पुष्पवर्षा कर राज्यपाल अनुसुईया उइके का अभिवादन किया . तत्पश्चात् राज्यपाल उइके मणिपुर राज्य के लिए रवाना हो गईं.
इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव अमृत कुमार खलखो, विधिक सलाहकार राजेश श्रीवास्तव एवं उपसचिव दीपक अग्रवाल समेत राजभवन छत्तीसगढ़ के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे.
ज्ञात हो कि राज्यपाल अनुसुईया उइके को राष्ट्रपति द्वारा मणिपुर का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. गत दिवस राजभवन के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा राज्यपाल को भावभीनी विदाई दी गई थी. इस अवसर पर राज्यपाल उइके ने राज्य के नाम संदेश भी दिया और प्रदेशवासियों का आभार जताया .