रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हो रहे 85वें राष्ट्रीय अधिवेशन में हिस्सा लेने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी शुक्रवार दोपहर रायपुर पहुंचे। कांग्रेस के दोनों वरिष्ठ नेता शुक्रवार दोपहर विशेष विमान से रायपुर के स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डा पर पहुंचे।
हवाई अड्डा पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों, कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपल, कुमारी शैलजा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम और अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर हवाई अड्डा पर राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से आए नर्तक दलों ने उनका स्वागत किया।