रायपुर । एड. संतोष मारकंडे जिलाध्यक्ष बसपा रायपुर ने बताया कि मान्यवर कांशीराम ने सदियों से उपेक्षित लोगों को मान सम्मान दिलाने के लिए अपना घर त्याग कर समाज को जगाने का काम किया। कांग्रेस एवं भाजपा दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। दोनों पार्टी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के लोगों के साथ भेद-भाव करते चले आ रहे हैं। आज भाजपा आवास मुद्दे को लेकर विधान सभा का घेराव किया। यदि सही मायने में भाजपा SC,ST & OBC जनता की हितैषी होती तो, जो आरक्षण प्रकरण रुका हुआ है उसके लिए घेराव करती। अगर आरक्षण लागू होता तो इन वर्गों के लाखों नवयुवक सरकारी नौकरी में आ जाते और अपना मकान खुद बना लेते।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवलाल सोनवंशी छ.ग. प्रभारी बसपा ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा दोनों आरक्षण के मुद्दे को लेकर फेल है हमारी बसपा की सरकार बनती है तो आबादी के अनुसार आरक्षण लागू कर देंगे ।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मान. विजय सेंडे ,भंते बुद्ध घोष बोधि , मान. एड. संतोष मारकंडे और रायपुर जिला के सभी विधान सभा के साथीगण आदि उपस्थित थे।