पत्नी की गला दबाकर हत्या करने वाले पति, जेठानी और भतीजा गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी में रिद्धी सोनी पति तरूण सोनी उम्र 30 साल निवासी शंकर चौक नयापारा थाना गोलबाजार रायपुर द्वारा फांसी लगाकर लटकने पर उसके पति तरूण सोनी द्वारा रिद्धी सोनी को नारायणा एम.एम.आई. हॉस्पिटल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया था, कि उपचार के दौरान रिद्धी सोनी की मृत्यु हो गई जिस पर थाना गोलबाजार में मर्ग कायम कर कर जांच में लिया गया। जांच कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम के सदस्यों द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टर द्वारा मृतिका की मृत्यु गला दबाने होना लेख किया गया। हत्या की उक्त घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता पूर्वक लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली योगेश साहू तथा थाना प्रभारी गोलबाजार को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी गोलबाजार के नेतृत्व में थाना गोलबाजार पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में मृतिका के पति सहित उसके अन्य परिजनों से विस्तृत पूछताछ करते हुए घर में लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया पुलिस टीम के सदस्यों द्वारा मृतिका के पति तरूण सोनी से पूछताछ करने पर वह बार-बार अपना बयान बदलता था एवं पुलिस को गुमराह करने का प्रयास करता था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा साक्ष्य संकलित कर प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर तरूण सोनी से कड़ाई से पूछताछ करने पर अंततः उसके द्वारा अपनी पत्नी रिद्धी सोनी की गला दबाकर हत्या करना स्वीकार किया गया। पूछताछ में आरोपी तरूण सोनी ने बताया कि उसका आये दिन अपनी पत्नि रिद्धी सोनी के साथ विवाद होता था, कि दिनांक घटना को दोनों के मध्य पुनः विवाद होने से वह आवेश में आकर अपनी पत्नि रिद्धी सोनी की गला दबाकर हत्या कर दिया तथा अपनी भाभी रूखमणी सोनी एवं भतीजा पीयूष सोनी की मदद से साक्ष्य छिपाने की नियत से बाथरूम में फांसी का फंदा तैयार कर बाथरूम के दरवाजे को तोड़कर उसका विडियो बनाकर मृतिका रिद्धी सोनी की हत्या को आत्महत्या का रूप दिया गया था, जिस पर घटना में संलिप्त आरोपी रूखमणी सोनी एवं पीयूष सोनी को भी गिरफ्तार किया गया। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना से संबंधित 2 मोबाईल फोन एवं फांसी का फंदा जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना गोलबाजार में अपराध क्रमांक 81/2023 धारा 302, 201, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया। आरोपी 01. तरूण सोनी पिता आनंद राम सोनी उम्र 33 साल निवासी नयापारा शंकर चौक थाना गोलबाजार रायपुर। 02. रूखमणी सोनी पति जयकिशोर सोनी उम्र 38 साल निवासी निवासी नयापारा शंकर चौक थाना गोलबाजार रायपुर। 03. पीयूष सोनी पिता जयकिशोर सोनी उम्र 19 साल निवासी निवासी नयापारा शंकर चौक थाना गोलबाजार रायपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *