जगदलपुर. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 84वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले पहुंचे. अधिकारियों ने बताया कि वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में पहली बार सीआरपीएफ का वार्षिक उत्सव आयोजित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम सीआरपीएफ कोबरा की 201वीं बटालियन के करनपुर शिविर में शनिवार सुबह आठ बजे आयोजित होगा.
प्राप्त जानकारी अनुसार गृहमंत्री शाह शाम पांच बजे के बाद एक विशेष विमान से जगदलपुर विमानतल पर उतरे और हेलीकॉप्टर से यहां से करीब 20 किलोमीटर दूर करनपुर शिविर के लिए रवाना हो गए. राज्य के पूर्व मंत्री केदार कश्यप समेत बस्तर के भाजपा नेताओं, अर्धसैनिक बलों और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री की अगवानी की. गृहमंत्री शाह शिविर में अर्धसैनिक बलों और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
शनिवार की सुबह वह वहां सीआरपीएफ के 84वें स्थापना दिवस में शामिल होंगे और फिर पड़ोसी सुकमा जिले के पोटकपल्ली गांव में एक सुरक्षा शिविर का दौरा करेंगे. अधिकारियों ने बताया कि शाह के दौरे के मद्देनजर बस्तर क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. सीआरपीएफ देश का सबसे बड़ा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल है. इसमें लगभग 3.25 लाख कर्मी कार्यरत हैं. यह बल वामपंथी उग्रवाद, पूर्वोत्तर में उग्रवाद विरोधी अभियानों और जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियान में शामिल है.