दिल्ली। छत्तीसगढ़ समेत देश के पांच चुनावी राज्यों के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने निर्देश जारी किया है कि तीन वर्ष से एक ही जगह पर डटे अधिकारियों को हटाया जाए।
सूत्रों के अनुसार इसके लिए मुख्य सचिव को पत्र भेजा गया है। इस साल छत्तीसगढ़ समेत मध्यप्रदेश, राजस्थान, मिजोरम व तेलंगाना में विधानसभा चुनाव होना है। इन राज्यों में नवंबर-दिसंबर में चुनाव प्रस्तावित है। इस लिहाज से अब पांच महीने का समय बचा है। ऐसे में आयोग ने अपनी तैयारियां प्रारंभ कर दी है।
मुख्य सचिवों को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि राज्य में तीन साल या उससे ज्यादा समय तक एक ही जगह में कलेक्टर, अपर कलेक्टर, एडीएम, एसडीएम, रिटर्निंग आफिसर, असिस्टेंट रिटर्निंग आफिसर, तहसीलदार, ब्लाक डेवलपमेंट आफिसर समेत कई अधिकारी, आईजी, डीआईजी, एसपी, एडिशन एसपी, डीएसपी, सब इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर के अलावा कई अधिकारियों के तबादला करने कहा है।
राज्य सरकारों को 31 जुलाई तक हर हाल में ऐसे में अफसरों के तबादले के लिए डेडलाइन जारी की है। इस आदेश का पालन कर जानकारी भी भेजने के निर्देश दिए हैं।
तीन वर्ष से एक ही जगह पर डटे अधिकारियों को हटाया जाए: भारत निर्वाचन आयोग
