रायपुर (छत्तीसगढ़)। संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय ने पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के जोन क्रमांक-08 अंतर्गत आने वाले विभिन्न वार्डों में सामाजिक भवनों, सामुदायिक भवनों, उद्यानों में सौन्दर्यीकरण कार्य हेतु भूमि पूजन क्षेत्रवासियों के हाथो करवाया। आम जनमानस एवं सामाजिक संगठनों की मांगों के अनुरूप विधायक विकास उपाध्याय लगातार उनकी मांगें पूर्ण करने प्रयासरत् हैं।
विधायक विकास उपाध्याय ने आज सुबह संत रविदास वार्ड क्र.70 अंतर्गत विश्वकर्मा समाज के लिए भवन निर्माण, सोनकर समाज के लिए भवन निर्माण एवं सतनामी समाज हेतु निर्मित चौक में स्टील ग्रीलिंग कार्य एवं ग्रेनाईट पत्थर लगाने के कार्य का भूमि पूजन समाज के लोगों के हाथो कराया। वार्ड क्र.70 के चंदनीडीह निवासियों व आस-पास के निवासियों के लिए छोटे-बड़े कार्यक्रम आयोजित करने व त्यौहार-उत्सव मनाने सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन स्थानीय लोगों से कराया। राजीव नगर मोहबा बाजार में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया। वार्ड क्र.21 अंतर्गत प्रयास उद्यान व समीप स्थित अन्य गार्डन में संधारण कार्य हेतु भूमि पूजन स्थानीय रहवासियों के हाथो कर नगर निगम जोन क्रमांक-08 के आला अधिकारियों को कार्य में गुणवत्ता बनाये रखने के साथ-साथ शीघ्र कार्य पूर्ण करने निर्देशित भी किया।