रायपुर संभाग के कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन हेतु राजीव भवन में हुई बैठक

रायपुर (छत्तीसगढ़)। कांग्रेस का संभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन रायपुर में 11 जून 2023 को आयोजित होगा। कार्यक्रम के पूर्व आज रायपुर संभाग के कार्यकर्ता सम्मेलन हेतु राजीव भवन में बैठक आहुत की गई। जिसमें एआईसीसी सचिव चन्दन यादव के मार्गदर्शन में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री रवि घोष के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश दुबे, एआईसीसी सचिव विकास उपाध्याय, प्रमोद दुबे, एजाज ढेबर, जिला बलौदाबाजार-धमतरी-रायपुर ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उद्धव वर्मा, प्रभारी सचिव राजेन्द्र साहू, जितेन्द्र ठाकुर, कन्हैया अग्रवाल, प्रमोद जयसिंह की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम हेतु सरदार बलबीर सिंह जुनेजा स्टेडियम स्थल का निरीक्षण किया गया।

विकास उपाध्याय ने कहा कांग्रेस पार्टी अपने हर कार्यकर्ता को विशेष महत्व देती है। चुनाव के पूर्व कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा देने और पार्टी की विचारधारा के अनुरूप कार्य करने के लिए रायपुर संभाग स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रदेश सरकार की उपलब्धियों और मोदी सरकार की विफलताओं को जन जन तक पहुंचाएंगे। मोदी सरकार की मनमानी और जनविरोधी नीतियों से जनता त्रस्त हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *