रायपुर। हैदरी मस्जिद ट्रस्ट शिया असना अशरी मोमिन जमात मोमिनपारा के मुतवल्ली पद का चुनाव आज मतदान से सम्पन्न हुआ। चुनाव में 662 मतदाताओं में से कुल 525 मतदाताओं ने अपने मत का उपयोग किया, जिसमें हैदर अली को 387 मत मिले और दूसरे प्रत्याशी मोहम्मद इक़तेदार हैदरी(गुलफाम) को 138 मत मिले इस तरह हैदर अली 249 मतों से विजय हुए।
हैदर अली के मुतवल्ली निर्वाचित होने पर विधायक व संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, विधायक कुलदीप जुनेजा अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अध्यक्ष महेंद्र छाबड़ा, शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे, विमल गुप्ता, रितेश त्रिपाठी, कामरान अंसारी, अजीत कुकरेजा, दिलशाद हुसैन, साहिल हुसैन, जावेद नकवी, डॉ राकेश नायक, हामिद हुसैन, डॉक्टर गजेंद्र साहू, प्रकाश शर्मा (सर), लीलाधर साहू, सैयद हुसैन, सैयद शफीक, शाहबाज अली, तफज्जुल हसन, मोहम्मद बिलाल, राजेश बघेल, मवादत अली, फिरोज गांधी, जावेद हसन, वकील हैदर इम्तियाज, मलिक बर्वे आदि ने बधाई दी।
हैदरी मस्जिद ट्रस्ट मोमीन पारा के मुतवल्ली निर्वाचित हुए हैदर अली
