शासकीय भूमि को मुक्त कराने एवं बेचने वालों के खिलाफ अपराध दर्ज करने की मांग

रायपुर। सत्यमेव जयते फाउंडेशन का आरोप लगाया है कि रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र चंद्रशेखर आजाद वार्ड अंतर्गत मठपुरैना, भैरव नगर, गोकुल नगर, बृज नगर, जोगी नगर, कविता नगर में स्थित शासकीय भूमि पर राजस्व एवं निगम के अफसरों और भू माफिया की मिलीभगत से शासकीय भूमि पर अवैैध निर्माण एवं क्रय-विक्रय का कार्य बेखौफ किया गया है। शासकीय भूमि को अवैध कब्जे से मुुक्त कराने के साथ ही विक्रय करने वालों पर अपराधिक प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जानी चाहिए ।

सत्यमेव जयते फाउंडेशन के मनोज पाल एवं गोविंद चक्रधारी ने बताया कि फाउंडेशन के प्रदेश संयोजक कन्हैया अग्रवाल के नेतृत्व में कलेक्टर जनदर्शन के दौरान उक्ताशय का ज्ञापन दिया गया। कन्हैया अग्रवाल ने कहा कि वार्ड की शासकीय भूमि को अवैध रूप् से बेचने वालों के खिलाफ लगातार कई महीनों से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की गई‌। कोई कार्यवाही नहीं होने से भूमाफियाओं के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। शासकीय भूमि को मुक्त कराये जाने के साथ ही विक्रय करने वाले भू माफिया के खिलाफ कार्यवाही की जानी चाहिए।

उन्होने कहा कि मठपुरैना, भैरव नगर, गोकुल नगर, बृज नगर, जोगी नगर, कविता नगर स्थित उल्लेखित वार्ड में बड़े पैमाने पर गिट्टी खदान लीज पर दी गई थी। वर्षों पहले शहरी करण के कारण धीरे-धीरे उक्त खदानों को बंद कर दिया गया। खदान सैकड़ों एकड़ शासकीय भूमि पर थी। वर्तमान में खदानों से गिट्टी निकासी बंद चुकी है। खदानों ने प्राकृतिक रूप से जल भराव होने के कारण जल स्रोत का रूप लिया है। जिससे पूरे क्षेत्र का जल स्तर को संतुलन व वर्षा जल संग्रहण होता था। लेकिन खदान (शासकीय भूमि ) को पाटकर भूमाफियाओं द्वारा पाटकर कब्जा किया जा रहा है।

उन्होने कहा कि सरकारी खदान एवं शासकीय भूमि पर बड़ी-बड़ी बिल्डींग व गोदाम बना दिया गया है व कुछ जमीन पर बाउंड्रीवाल कर कब्जा किया गया है । कब्जाधरियो के पास नगर निगम द्वारा अनुचित लाभ प्राप्त कर टैैक्स रसीद प्राप्त कर ली गई है, यह बिना शासकीय अधिकारी कर्मचारी के संरक्षण संभव नहीं है। लगातार सूचना मिलती रही है कि शासकीय गिट्टी खदान एवं शासकीय भूमि का सौदा खुले आम हो रहा है।भू माफिया आज भी बेखौफ अपने काम को अंजाम दे रहे है।

सत्यमेव जयते फाउण्डेशन ने कहा कि उक्त घटना की उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित कर जांच हो एवं शासकीय भूमि को संरक्षित कर जन उपयोगी कार्य में उपयोग होना चाहिए। जनदर्शन में शिकायत करने गये प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से कन्हैया अग्रवाल, मनोज पाल, मो. सिद्धीक, शरद गुप्ता, देवेन्द्र पवार, गोविंद चक्रधारी, विजय बाफना, राजेश त्रिवेदी, राजेश विश्वकर्मा, संजय ठाकुर, शब्बीर खान, रोहित धोबी आदि शामिल थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *