खतरा सबसे ज्यादा, कोरोना के नए वायरस से इसलिए इतना घबरा रही मुंबई

मुंबई
कोरोना के नए स्ट्रेन के बाद दुनियाभर में अफरातफरी देखी जा रही है। मुंबई में भी वायरस के नए रूप को लेकर सरकार और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। खास तौर से विदेश से आने वाले लोगों को निगरानी के दायरे में लाया जा रहा है। इंग्लैंड में कोरोना के नए स्ट्रेन के फैलने के बाद मुंबई में (BMC alert ) काफी सतर्क हो गई है। बीएमसी ने 25 नवंबर से अब तक इंग्लैंड से मुंबई आने वाले लोगों से अनुरोध किया है कि वे शंका दूर करने के लिए अपनी कोरोना जांच जरूर करा लें।
आइए जानते हैं मुंबई में किस तरह की है तैयारी…

विदेश से आ रहे हैं तो आपके लिए जरूरी बात
नए स्ट्रेन के खतरे के बीच महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू लागू हो चुका है। इस बीच मुंबई में प्रशासन और बीएमसी खतरे से निपटने के लिए मुस्तैद है। रोजाना मिडिल ईस्ट और यूरोप से आने वाले 2200 यात्रियों को क्वारंटीन करने की तैयारी के लिए खास इंतजाम हैं। जिनके अंदर भी कोरोना के लक्षण मिल रहे हैं, उन्हें सीधे कोविड सेंटर भेजा जा रहा है। बाकी लोगों को होटल या दूसरे क्वारंटीन केंद्रों पर उन्हीं के खर्चे पर भेजा जा रहा है। महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे ने फैसला लिया था कि इन देशों से सोमवार से जो भी मुंबई या महाराष्ट्र आएगा उसे क्वारंटीन पर रहना अनिवार्य है। होटल में जो भी विदेश से आने वाले यात्री क्वारंटीन होंगे, उन्हें ठहरने के पांचवें से सातवें दिन के अंदर RT-PCR टेस्ट कराना होगा।

बीएमसी की अपील- वॉर्ड वॉर रूम से करें संपर्क
बीएमसी ने कहा कि एक महीने के भीतर इंग्लैंड से आने वाले लोग स्थानीय वॉर्ड वॉर रूम से संपर्क करें। साथ ही सतर्कता के तहत अपने फैमिली डॉक्टर या बीएमसी हॉस्पिटल में अपनी प्राथमिक जांच करवाएं। इंग्लैंड से आए किसी यात्री में यदि कोरोना का कोई लक्षण जैसे, बुखार, कफ, खांसी व सांस लेने में तकलीफ दिखाई देते हैं, तो वे घबराएं नहीं, बल्कि बीएमसी के वॉर्ड वॉर रूम से संपर्क करके जानकारी दें। वॉर्ड वॉर रूम के डॉक्टरों की सलाह से आगे की कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए बीएमसी ने सभी 24 वॉर्डों के फोन नंबर जारी किए हैं।

एक महीने में इंग्लैंड से लौटे लोग खास ध्यान दें
बीएमसी का कहना है कि इंग्लैंड में (new corona strain ) तेजी से फैल रहा है, इसलिए इंग्लैंड से पिछले एक महीने के भीतर आने वाले लोगों को विशेष ध्यान देने की जरूरत है। यदि उनमें कोरोना के कोई लक्षण दिखाई देते हैं, तो वे बिना देर किए बीएमसी के वॉर्ड वॉर रूम से संपर्क करें। बीएमसी का कहना है कि इंग्लैंड में फैले नए कोरोना वायरस को लेकर केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय व ने गाइडलाइन जारी की है। मुंबई में नया वायरस न फैलने पाए, इसके लिए बीएमसी हरसंभव प्रयास कर रही है। इसके लिए बीएमसी ने भी गाइडलाइन जारी की है। इंग्लैंड से आने वाले चेहरे पर मास्क लगाएं, हाथ को बराबर धोएं व सोशल डिस्टेंसिंग (social distancing) का पालन करें। इससे वे खुद भी सुरक्षित रहेंगे और दूसरे लोग भी।

इंग्लैंड से आए 745 यात्री क्वारंटीन
इंग्लैंड से मुंबई आई फ्लाइट में दो हजार यात्रियों के पहुंचने की सूचना थी, लेकिन 1,688 यात्री ही आए। इनमें से 745 को मुंबई में क्वारंटीन कर दिया गया है। इसके लिए बीएमसी ने मुंबई में कई होटलों में कमरे रिजर्व कर रखे थे, जबकि 602 पैसेंजर दूसरे राज्यों के थे, जिन्हें वहां के मुख्य सचिव को सूचित कर जाने दिया गया। बीएमसी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी तानाजी कांबले ने बताया कि सभी पैसेंजर 22 दिसंबर की रात 10 बजे से 23 दिसंबर की सुबह 10 बजे तक आए हैं। यूरोप के अलावा मध्य-पूर्व के देशों से 339 यात्री आए। इनमें दो यात्री छूट प्राप्त थे। बता दें कि 22 दिसंबर को इंग्लैंड से मुंबई आई तीन फ्लाइट्स में एक भी यात्री कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया था, जिनसे कुल 590 यात्री मुंबई आए थे। पर बीएमसी की टीम ने यात्रियों का कोरोना टेस्ट किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *