Covid-19 Billionaires: कोरोना से दुनिया कंगाल, लेकिन मालामाल हुए मेडिकल इंडस्ट्री के ये कारोबारी

वॉशिंगटन
कोरोना वायरस की मार से दुनिया के लगभग सभी देशों की अर्थव्यस्था औंधे मुंह गिरी हुई है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने तो इसे 1930 के बाद से आई सबसे बड़ी आर्थिक आपदा करार दिया है। इन सबके बीच दुनिया में कई लोग ऐसे भी हैं जिन्हें कोरोना वायरस से खासा फायदा पहुंचा है। वैश्विक स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र से जुड़े कम से कम 50 नए अरबपति कोरोनो वायरस महामारी के दौरान बड़े पूंजीपतियों की लिस्ट में शामिल हुए हैं।

मेडिकल प्रोडक्ट बनाने वाले कंपनियों के मालिकों की बढ़ी संपत्ति
फोर्ब्स के अनुसार, इनमे से अधिकतर उद्योगपति दवा कंपनियों, इनवेस्टर साइंटिस्ट, चिकित्सा उपकरण, टेस्ट किट, डाइग्नोस्टिक, पैकेजिंग और पर्सनल केयर प्रोडक्ट को बनाने वाली कंपनियों के मालिक हैं। कोरोनाकाल में इन लोगों का बैंक बैलेंस बहुत तेजी से बढ़ा है। अकेले अमेरिकी अरबपतियों की संपत्ति लगभग 1 ट्रिलियन डॉलर बढ़ी है। नए अरबपतियों में अधिकतक चीन और अमेरिका के बिजनेसमैन हैं।

मॉडर्ना और बायोएनटेक के सीईओ भी शामिल
करोड़पतियों की लिस्ट में कोरोना वैक्सीन बनाने वाली कंपनी बायोएनटेक के सीईओ उगुर साहिन और मॉर्डन के सीईओ स्टीफन बैंसेल भी शामिल हैं। इनकी संपत्ति में कोरोना काल में बहुत ज्यादा इजाफा देखा गया है। इन दोनों कंपनियों ने यूरोप और अमेरिका के लिए दो प्रमुख कोरोनो वायरस वैक्सीन बनाकर अपनी संपत्ति में बड़ा इजाफा किया है।

तीसरे नंबर पर चीनी मूल की यह कनाडाई कारोबारी
फोर्ब्स के नए अरबपतियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर कनाडाई नागरिक युआन लिपिंग शामिल हैं। इनकी कुल संपत्ति 4.1 बिलियन डॉलर आंकी गई है। युआन को ऑक्सफर्ड एस्ट्राजेनेका कोरोना वैक्सीन के बनाने का एकाधिकार मिला हुआ है। युआन चीन के शेन्जेन कांगटई बायोलॉजिकल प्रोडक्ट्स के अध्यक्ष डु वेइमिन की पूर्व पत्नी हैं। यह कंपनी चीन के प्रमुख वैक्सीन उत्पाद का लगभग एक चौथाई हिस्सा बनाती है।

वैक्सीन की शीशियां बनाने वाली कंपनी को भारी मुनाफा
इस लिस्ट में चीन के प्रमुख चिकित्सा उपकरण निर्माता कंपनी कॉन्टेक मेडिकल सिस्टम्स के अध्यक्ष हू कुन भी शामिल हैं। इनकी कंपनी स्टेथोस्कोप और ब्लडप्रेशन मॉनिटर जैसे उत्पादों को चीन के साथ दुनियाभर के अस्पतालों को सप्लाई करती है। इनकी कुल संपत्ति 3.9 बिलियन डॉलर आंकी गई है। इनके अलावा इतालवी मेडिकल पैकेजिंग कंपनी स्टेवनैटो ग्रुप के सर्जियो स्टवानैटो की संपत्ति भी बेहताशा बढ़ी है। इनकी कंपनी वैक्सीन के लिए शीशियां बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *