मुख्यमंत्री के घर पहुंच मितान ने किया पोते का आधार पंजीयन, मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी

रायपुर। प्रदेश में मितान योजना का संचालन राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है। इस योजना के तहत् फोन कॉल पर विभिन्न जरुरी दस्तावेजों को घर बैठे बनवाया जा सकता है। आवेदन हेतु टोल फ्री नंबर 14545 पर कॉल करने के बाद मितान के प्रतिनिधि घर पहुंच जाते हैं। निर्धारित प्रक्रिया पूर्ण करने पश्चात् आवेदक को घर में ही दस्तावेज सौंप दिया जाता है। इस योजना के संचालन से आम लोगों को दस्तावेजों के लिए होने वाली विभिन्न झंझटों से मुक्ति मिलेगी। इस योजना की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 01 मई 2022 से लागू इस योजना का लाभ अब तक 97 हजार से अधिक नागरिक उठा चुके हैं। 


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पोते का आधार कार्ड बनाना था। आधार कार्ड के लिए टोल फ्री नंबर पर रजिस्ट्रेशन कराया गया। मितान के प्रतिनिधि ने घर पहुंच निर्धारित प्रक्रिया पूर्ण कर मुख्यमंत्री के पोते का आधार पंजीयन किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पोते के आधार कार्ड पंजीयन पर ट्वीट कर जानकारी दी है।

जन्म प्रमाण पत्र, राशन कार्ड सहित अनेक तरह के दस्तावेज कराए जा रहे उपलब्ध 

मितान योजना के अंतर्गत घर बैठे मूल निवासी प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति जनजाति प्रमाण पत्र, अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, भूमि की रिकार्ड की नकल, मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह पंजीकरण और प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र सुधार और दुकान और स्थापना पंजीकरण संबंधी दस्तावेज मितान सेवा से प्राप्त किये जा सकते हैं। इसी तरह मृत्यु प्रमाण पत्र सुधार, विवाह प्रमाण पत्र सुधार, आधार कार्ड पंजीकरण, (5 वर्ष तक के बच्चों का) आधार कार्ड में पता एवं मोबाइल नंबर में सुधार, नया राशन कार्ड बनवाने, राशन कार्ड ट्रांसफर/सरेंडर, राशन कार्ड सुधार, नया राशन कार्ड एपीएल, राशन कार्ड गुम केस, राशन कार्ड में नाम जोड़ना/काटना, नया बीपीएल राशन कार्ड बनाने की सुविधा इस योजना के तहत प्रदान की जा रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *