राशनकार्ड सत्यापन की तिथि बढ़ाने, कन्हैया अग्रवाल की कलेक्टर से मांग

रायपुर। राजधानी रायपुर में राशनकार्ड में दर्ज सदस्यों के सत्यापन व केवायसी की प्रक्रिया चल रही है। आज सत्यापन का आखरी दिन था। बड़ी संख्या में लोगों ने अब तक राशनकार्ड का सत्यापन नहीं करवाया है। लोग राशनकार्ड सत्यापन की तिथि बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। जनप्रतिनिधि कन्हैया अग्रवाल ने कलेक्टर को पत्र लिखकर राशनकार्ड सत्यापन की तिथि बढ़ाने की मांग की है।
कन्हैया अग्रवाल ने कहा राशनकार्ड का सत्यापन किया जा रहा है। इस दौरान 15 दिनों से अधिक समय सर्वर से संबंधित विभिन्न समस्याएं रही है। तय समय अवधि में अधिकांश लोग राशनकार्ड का सत्यापन करने में असफल रहे हैं। राशन दुकानों में लंबी कतारें लगने के बावजूद लोगों के राशनकार्ड का सत्यापन नहीं हुआ है। लोगों की सुविधा और आवश्यकता को देखते हुए राशनकार्ड सत्यापन की तिथि बढ़ाने की जरूरत है। जिला प्रशासन को इस तरफ आवश्यक कदम उठाने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *