रायपुर। नवनियुक्त प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज आज प्रदेश पहुंचे। राजधानी रायपुर में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने उनका एयरपोर्ट में अभिवादन किया। ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा एवं जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पीटीएस चौक माना में दीपक बैज का गजमाला के साथ भव्य स्वागत किया।
जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा ने कहा कि नवनियुक्त युवा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में एक बार फिर 2023 में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनेगी। राहुल गांधी युवाओं और वरिष्ठों के साथ पार्टी को एक नई ऊंचाई में पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। जिसमें सभी कांग्रेस के कार्यकर्ता उनके कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं और आने वाले विधानसभा चुनाव के साथ-साथ लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन करेगी।