महादेवघाट स्थित गड़रिया समाज के पाल भवन में हुआ पौधा रोपण व पौधा वितरण

रायपुर। जिला गड़रिया, बेसहा, पाल समाज के लोगों के साथ मिलकर विधायक विकास उपाध्याय ने महादेव घाट स्थित गड़रिया समाज के पाल भवन में पौधा रोपण कर लोगों को पौधों का वितरण किया। संगठन के लोगों द्वारा समाज के लोगों को पौधा वितरण कर अपील की गई कि घर, घर के बाहर, आस-पास तालाब, बगीचे, मैदान, सड़क के दोनों किनारे पर जहां जगह मिले पौधा रोपण कर उसकी देखभाल अवश्य करें।

पौधे लगाकर उसकी देखभाल जरुर करें – विकास उपाध्याय

संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कि वर्षा ऋतु में विगत् वर्ष पश्चिम विधानसभा में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण किया गया था। इस वर्ष भी पश्चिम विधानसभा के सामाजिक संगठनों, विद्यालय, महाविद्यालय, सामाजिक संस्था, प्राइवेट सोसायटी, एन जी ओ आदि के साथ मिलकर वृहद् स्तर पर वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है। सभी सामाजिक संगठनों, संस्थाओं व नागरिकों को पर्यावरण के प्रति जागरूक होना चाहिए। वृक्ष के बिना जीवन संभव नहीं है, सभी पौधे लगाकर उनकी देखभाल जरुर करें।

कार्यक्रम के दौरान जिला गड़रिया बेसहा पाल समाज के अध्यक्ष यशवंत पाल, उपाध्यक्ष साहिल पाल, दानी पाल, हेमंत पाल, तेजराम पाल, मिलन पाल, शंकर पाल, रामाधीन पाल, लाला पाल, अमर सिंग, पुणेन्द्र पाल, ललित पाल, कुंज बिहारी पाल, अरविंद पाल, चंद्रकांत पाल, रमन पाल, दिनेश पाल, देवेन्द्र पाल, बलदेव पाल, राजेश पाल, जितेन्द्र पाल, शांति पाल, मनटोरा पाल, रूद्राक्ष पाल, भारती पाल, कुमारी पाल, गीता पाल, माखन पाल, देवी पाल, प्रभुराम पाल, दिनेश पाल सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *