रायपुर (छ.ग.)। संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय ने सुबह अपने परिवारजनों के साथ निज निवास में रखे कृषि औजारों की विधि-विधान से पूजा की। इसके बाद उन्होंने गेड़ी चढ़कर परिवारजनों के साथ निवास में कार्यरत् समस्त स्टॉफ को मिठाई व प्रसादी वितरण कर हर्षोल्लास के साथ हरेली त्यौहार मनाया।
विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कि हरेली पर्व पर गेड़ी का बहुत ही महत्व है। प्रत्येक घर में गेड़ी का निर्माण किया जाता है, घर में जितने युवा बच्चे होते हैं, उतनी ही बड़ी गेड़ी का निर्माण किया जाता है। हरेली के दिन से गेड़ी का भादो में तीजा, पोला के समय ही समापन होता है। घर के प्रत्येक व्यक्ति युवा, बच्चे सब गेड़ी चढ़कर इस पर्व को धूम-धाम से मनाकर आनंद लेते हैं।