रायपुर। भारतीय विद्या भवंस आर. के. सारड़ा विद्या मन्दिर में 5वां ओपन स्कूल योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें रायपुर जिले के अलावा अन्य जिलों से 6 आयु वर्ग बालक/बालिका के लगभग 260 खिलाड़ी सम्मलित हुए।
इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा शामिल होकर प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
प्रतियोगिता में बेस्ट आउट ऑफ़ बेस्ट प्लेयर तिलक भारती स्कूल के खिलाड़ी दिवाकर सिंह एवं प्रभाकर सिंह रहे। ओवर ऑल जनरल चैम्पियनशिप लगातार तीसरी बार तिलक भारती स्कूल गुढ़ियारी रायपुर रही।
इस मौके पर भवंस स्कूल प्राचार्य अमित्वा घोष, प्रतियोगिता के निर्णायक छगन लाल सोनवानी, नरेन्द्र कुम्हार, मनोज शर्मा, कलावती आर्या एवं प्रतियोगिता के संचालक मनोरंजन शास्त्री मुख्य रुप से शामिल थे।