भिलाई। श्री शंकराचार्य इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंस एंड रिसर्च की ओर से श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण के दौरान छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक कर वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया गया।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ए. के. झा ने कहा कि आज की वर्तमान स्थिति को देखते हुए हम सभी को एक वृक्ष लगाने की आवश्यकता है। पर्यावरण को बचाने के लिए वृक्षारोपण बहुत जरुरी है। पर्यावरण पर बढ़ता खतरा, बढती गर्मी और बेमौसम होती बारिश एक चिंता का विषय है। विद्यार्थियों को जलवायु परिवर्तन के प्रति जागरूक होने की जरुरत है, ताकि वह आने वाले कल को पर्यावरण की समस्या से बचा जा सके।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव पीके मिश्रा ने विश्वविद्यालय के सभी छात्र एवं छात्राओं को एक- एक वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा सभी पौधा रोपण अवश्य करें और उस पौधे की देखभाल कर पर्यावरण के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन करें।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सहायक कुलसचिव विनय पिताम्बरम एवं शंकराचार्य इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंस एंड रिसर्च के विभागाध्यक्ष डॉ. हेमंत बडविक, प्रोफेसर डॉ .माधुरी बघेल एवं सहायक प्रोफेसर डॉ. लक्ष्मी, सुनीता सिंह, रश्मि सूर्यवंशी, नूर आफरीन, विक्की सोनी, लोकेश कुमार और आशुतोष पठानकर सहित विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर वृक्षारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया।