युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन “बेहतर भारत की बुनियाद” में महासचिव कोमल अग्रवाल को मिला सर्वश्रेष्ठ पदाधिकारी का पुरस्कार

रायपुर। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन बेहतर भारत की बुनियाद अधिवेशन में छत्तीसगढ़ के प्रदेश महासचिव कोमल अग्रवाल को सर्वोच्च पदाधिकारी के रूप में छत्तीसगढ़ से सम्मानित किया गया। “बेहतर भारत की बुनियाद” राष्ट्रीय अधिवेशन युवा कांग्रेस द्वारा कर्नाटक के बेंगलुरु शहर में कराया गया था। अधिवेशन में 3000 से अधिक यूथ कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए थे। अधिवेशन की घोषणा छत्तीसगढ़ में जून के महीने में राष्ट्रीय प्रभारी डॉ पलक वर्मा एवं प्रदेश अध्यक्ष अकाश शर्मा द्वारा प्रेस वार्ता के रूप में प्रदेश की जनता को साझा किया गया था। अधिवेशन में लगातार तीन दिन तक अलग-अलग विषयों में युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों का प्रशिक्षण किया गया। तीन दिनों तक अलग-अलग विषयों पर विषय के विशेषज्ञों द्वारा युवा कांग्रेस के पदाधिकारी का प्रशिक्षण किया गया।

प्रशिक्षण में छत्तीसगढ़ के प्रदेश महासचिव कोमल अग्रवाल को प्रदेश में अपने कार्यकाल और सक्रियता को लेकर राष्ट्रीय प्रभारी युवा कांग्रेस कृष्णा अल्लावरु द्वारा सम्मानित किया गया। कोमल अग्रवाल पिछले चुनाव में प्रदेश महासचिव के रायपुर शहर से सबसे ज्यादा वोट पाने वाले प्रथम दावेदार रहे हैं। उनके कार्यों व संगठन में सक्रियता को लेकर युवा कांग्रेस के सबसे बड़े महा अधिवेशन में उनकी सफलता को लेकर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया।

प्रदेश महासचिव कोमल अग्रवाल ने कहा युवा कांग्रेस चुनाव के बाद लगातार संगठन को मजबूत करने का काम किया जा रहा है। राष्ट्रीय और प्रदेश के नेतृत्व द्वारा जो भी जिम्मेदारी दी गई उसको लेकर हमने सभी के साथ मिलकर कार्य किया है। वर्तमान में बिलासपुर संभाग का दायित्व मुझे दिया गया है। निरंतर संगठन एवं कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए कार्य कर रहा हूं। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन बेहतर भारत की बुनियाद ने मुझे सम्मानित किया गया यह मेरे लिए नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के लिए एक सम्मान का विषय है। देश के सबसे बड़े युवा अधिवेशन में छत्तीसगढ़ के एकमात्र पदाधिकारी को राष्ट्रीय पटल पर सम्मानित किया गया इसके लिए मैं राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावरु राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी प्रदेश प्रभारी डॉ पलक वर्मा एवं प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा का दिल से आभारी हूं। आगामी विधानसभा चुनाव हम फिर भारी बहुमत से जीतेंगे। भविष्य में भी युवा कांग्रेस के सभी साथी एकजुटता के साथ संगठन की विचारधारा के अनुरूप जनहित में कार्य करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *