रायपुर। राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के प्रदेशअध्यक्ष लोकप्रिय युवा नेता उमेश रगड़े ने कांग्रेस पार्टी से डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। उन्होंने शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजीव गोमास्ता को दावेदारी फॉर्म सौंपा है।
उमेश रगड़े ने कहा कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने अधिक से अधिक युवाओं को अवसर देने का निर्णय लिया है। इस दृष्टि से दावेदारी मजबूत है। लंबे समय से क्षेत्र में सक्रिय हूं और क्षेत्र की जनता से स्नेह मिलता है। यदि अवसर मिला तो क्षेत्र की सेवा करने तैयार हूं।