रायपुर। शिशु शिक्षा केंद्र अंग्रेजी माध्यम शाला बुढ़ापारा रायपुर में राखी मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्राइमरी के बच्चों ने भाग लिया। बच्चों में मनमोहक राखी बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों को त्यौहार के महत्व को समझाया गया।
शाला के प्राचार्य योगेश तिवारी ने रक्षाबंधन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया की उक्त प्रतियोगिता में प्राइमरी स्तर के बच्चों ने भाग लिया जिसमें क्लास 1 से श्रेया महाजन, क्लास 2 से प्रथम मेघा समुंद्रे द्वितीय आरवी सगरिया क्लास 3 से प्रथम उदिव्य वैरागी द्वितीय सिद्धार्थ महाजन, क्लास 4 से प्रथम अनुराग साहू, द्वितीय गर्व प्रसाद, क्लास 5 से प्रथम जिया वैरागी तथा अंश नेताम, आमीन कुरैशी संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया।