रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 की तैयारी के समीक्षा के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुनरीक्षण तिथि आगे बढ़ाने की घोषणा की गई थी। इसी के परिपेक्ष में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ द्वारा फोटो युक्त निर्वाचक नामावली का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 की अर्हता तारीख में वृद्धि करते हुए 11 सितंबर 2023 अंतिम तारीख निर्धारित की गई है।
अब 11 सितंबर तक जुड़वा सकेंगे मतदाता सूची में नाम, भारत निर्वाचन आयोग ने पुनरीक्षण तिथि आगे बढ़ाने की घोषणा
