रायपुर। राजधानी रायपुर के मंदिर हसौद क्षेत्र में रक्षाबंधन के दिन नाबालिग सहित युवती के साथ गैंग रेप की वारदात ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। कांग्रेस की महिला मोर्चा के सदस्यों ने वारदात के विरोध में बीरगांव के बुधवारी बाजार में आरोपियों को फांसी देने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया।
ज्ञात हो कि सामूहिक दुष्कर्म की इस घटना में मुख्य आरोपी के रूप में भारतीय जनता पार्टी के मंदिर हसौद मंडल के उपाध्यक्ष लक्ष्मी सिंह ठाकुर का बेटा पूनम ठाकुर शामिल है। कांग्रेस के महिला मोर्चा के सदस्यों ने सार्वजनिक मंच पर इस मामले की गंभीरता को बताया और न्यायपालिका से जल्द से जल्द मामले में दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की।
प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने कहा की भाजपा जो बेटी बचाओ बेटी पढाओ का नारा देती है अब उन्हीं से हमें अपनी बहन-बेटियों को बचाना पड़ रहा है, भाजपा के बड़े नेता, पदाधिकारी और अब उनके बेटो भतीजों द्वारा रेप जैसी जघन्य घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है।
प्रदर्शन के दौरान जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित रायपुर के अध्यक्ष पकंज शर्मा ने कहा कि रक्षाबंधन जैसे पवित्र दिन हुए इस दुष्कर्म की वारदात ने पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस ने इन आरोपियों को जेल भेज दिया है और अब हम न्यायपालिका से मांग करते हैं कि इन दुष्कर्मियों को फांसी पर लटकाया जाए। ताकि इस तरह की घटना दोबारा न हो सके।
प्रदर्शन में बीरगांव महापौर नंदलाल देवागंन, योगेंद्र सोलंकी ब्लॉक अध्यक्ष बीरगांव, इकराम अहमद, एमआईसी सदस्य, आशीष दुबे इंटक अध्यक्ष, रानी गोस्वामी पार्षद, राजाराम देवांगन पूर्व पार्षद, करण शर्मा एल्डरमैन, आशीष पुष्पा यादव पार्षद, राजेंद्र साहू एल्डरमैन, जे.पी. सिंह एल्डरमैन, उबारनदास बंजारे एमआईसी सदस्य, राजू सिन्हा पार्षद प्रतिनिधि, रितेश सिंह पार्षद, पुष्पलता वैष्णव महिला ब्लॉक अध्यक्ष, भारती चंद्राकर पार्षद, सरोज कुर्रे, सतीश सिंह, अरूण राजु सेन, दुर्गेश नंदनी, रियाज खान, संतोष साहु, मुकेश तिवारी सहित सैकड़ों महिला सदस्य शामिल हुए।