रायपुर। राज्य सेवा परीक्षा 2022 का फाइनल रिजल्ट जारी किया गया है। जिसमें राजधानी रायपुर की नामा अली 120वीं रैंक हासिल कर सहायक जेल अधीक्षक के पद पर चयनित हुई हैं। राज्य सेवा परीक्षा में प्रथम बार में ही चयनित हुई नामा अली गौहर अली की पुत्री हैं।
बोहरा समाज का बढ़ाया गौरव
नामा अली बोहरा समाज से हैं। उनकी इस सफलता ने समाज को गौरवान्वित किया है। वह समाज द्वारा संचालित एम.एस.बी. की छात्रा रही हैं और शासकीय इंजीनियरिंग कालेज से ग्रेजुएशन किया है। इस सफलता के लिए समाज के लोगों और शहर के गणमान्य नागरिकों ने उन्हें बधाई दी है।