रायपुर। स्वर कोकिला लता मंगेशकर की छोटी बहन महान गायिका आशा भोसले के 90 वे जन्मदिन के शुभ अवसर पर स्वर सप्तक संस्था अंचल के नवोदित एवं अनुभवी 11 गायक और 15 उम्दा वादक (म्यूजिशियन) द्वारा लता मंगेशकर और आशा भोसले के सदाबहार गीतों से सुरमई संध्या को महकायेंगे। कर ले प्यार कर ले के दिन है …. सुमधुर गीतों व संगीत का यह आयोजन स्वर्गीय श्रीमती चंद्रकली पांडे की स्मृति में उनके पुत्र जयप्रकाश पांडे के नेतृत्व में यह आयोजन होने जा रहा है। यह आयोजन 9 सितंबर दिन शनिवार को शाम 7:30 बजे शहीद स्मारक भवन में आयोजित किया गया है कार्यक्रम में एंट्री फ्री रहेगी। मंच का संचालन प्रीति राजवैद्य करेंगी।
कार्यक्रम के संबंध में जयप्रकाश पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि इस आयोजन में सुर कोकिला सम्मान से देश प्रदेश में प्रसिद्ध गजल गायिका डॉक्टर साधना रहाटगांवकर को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नगर निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर होंगे एवं संस्था के सलाहकार प्रदीप श्रीवास्तव मंच में सभी संगीत साधकों को सम्मानित करेंगे।