रायपुर। श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में कम्प्यूटर साइंस और टेक्नोलॉजी विभाग ने “इंजीनियर डे” के उपलक्ष्य पर सभागार में भव्य कार्यक्रम की शुरुआत की। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ) ए.के.झा , यूनिवर्सिटी के कुलसचिव पी. के. मिश्रा, विश्वविद्यालय के उपकुलसचिव विनय पिताम्बरन, डॉ. प्राची निमजे अधिष्ठाता छात्र कल्याण अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अथितियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कुलपति प्रो. (डॉ) ए.के.झा ने सभी छात्र एवं छात्राओं को इंजीनियर दिवस की शुभकामनाएं देते हुए संबोधित किया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव पी. के. मिश्रा ने आज के युवाओं को मन से पढ़ने और मेहनत से काम करने का सुझाव दिया और अपने भविष्य में भारत रत्न से सम्मानित एम. विश्वेशरैया की तरह प्रसिद्ध इंजीनियर बनने का सलाह दी। तत्पश्चात विभागाध्यक्ष एवं कार्यक्रम के संयोजक मनीष साहू ने भारत रत्न एम. विश्वेशरैया के बारे में प्रकाश डालते हुए इंजीनियर के कार्यों को विस्तारपूर्वक अपनी बात रखी।
विभाग के छात्रों द्वारा एक सामाजिक समस्याओं को ध्यान में रखते हुए इंजीनियर बनने की प्रक्रिया को एक नाटक के माध्यम से प्रस्तुत किया। विभाग के छात्रों को इंजीनियरिंग के क्षेत्र में सर्वाधिक योगदान देने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण – पत्र से सम्मानित किया गया। विभाग के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की समाप्ति पर धन्यवाद एवं आभार ज्ञापन कप्यूटर साइंस एवं टेक्नोलॉजी विभाग की सहायक प्रोफेसर रिंकू मिश्रा द्वारा किया गया।
श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के कम्प्यूटर साइंस और टेक्नोलॉजी विभाग ने मनाया इंजीनियर डे
