रायपुर। हैहयवंशीय क्षत्रिय कसार समाज का चुनाव 8 अक्टूबर को रायपुर में सम्पन्न होगा। जिसमें मुख्य संगठन, युवा संघठन और महिला संगठन के अध्यक्ष और सचिव पद के पैनल के लिए मतदान होगा। चुनाव हेतु प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह भी प्रदान किया गया है। प्रबल दावेदार माने जा रहे समाज के युवा अभिषेक कसार ने नवयुवक संगठन के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा है। उनके साथ सचिव पद के लिए आदित्य कसार ने भी नामांकन भरा है। कसार समाज के इस चुनाव में समाज के वरिष्ठ लोगों को निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है। नामांकन समाप्त होने के पश्चात समस्त प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी। जिसके बाद प्रचार और प्रसार का दौर शुरू हो जाएगा समाज के नागरिकों में चुनाव को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।
रायपुर में 8 अक्टूबर को हैहयवंशीय क्षत्रिय कसार समाज का चुनाव
