समृद्ध है छत्तीसगढ़ की पत्रकारिता-डा. चरणदास महंत


रायपुर। समृद्ध है छत्तीसगढ़ की पत्रकारिता, जिसकी पहचान राष्ट्रीय स्तर पर है। यहां काम करने की स्वतंत्रता, मौलिकता और सामाजिक समरसता की विचारधारा है। ग्रामीण पत्रकारिता भी लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के सजग प्रहरी के रूप में अपनी भूमिका महती ढंग से निभा रही है। आगामी दिनों होने जा रहे हैं चुनाव के परिवेश में आपकी जिम्मेदारी और बढ़ गई है। सम्मेलन का सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं देते हुए उक्त विचार मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत ने व्यक्त किये। डॉ.चरणदास महंत ने श्रमजीवी पत्रकार संघ की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि मेरे लिए सौभाग्य का पल है कि आज प्रदेश के कोने कोने से आए पत्रकारों से मिलने का अवसर मिला। यह बहुत सराहनीय है कि आपके प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी एक एक पत्रकार को नाम से जानते है इतनी विशाल उपस्थिति वंदनीय है।
राजधानी रायपुर के निरंजन धर्मशाला में आयोजित छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रादेशिक सम्मेलन में पूरे प्रदेश भर से पत्रकार जुटे थे। इस अवसर पर प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकारों को सम्मानित भी किया गया। उत्तराखंड व कुछ अन्य प्रदेश से श्रमजीवी पत्र संघ के पदाधिकारी भी शामिल होने के लिए विशेष रूप से पहुंचे हुए थे।

1200 सदस्यों की मौजूदगी रही
लंबे समय बाद हुए छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के सम्मेलन के उत्साह का इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि 1200 सदस्यों की मौजूदगी रही। छत्तीसगढ़ के हर जिला व ब्लाक मुख्यालय से संघ के सदस्य शामिल हुए।

स्वागत भाषण मेंं प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी ने बताया कि प्रदेश के सबसे बड़े पत्रकार संघ का हर साल वार्षिक प्रादेशिक सम्मेलन होता है जो कोरोनाकाल के चलते नहीं हो पाया था। संघ की मांग पर राज्य सरकार ने अधिकांश मांगे पूरी की है इसके लिए हम आभारी है। जो मांगे लंबित रह गई है विधानसभा चुनाव के बाद पूरा करवाने का प्रयास करेंगे।

वरिष्ठ पत्रकार रामअवतार तिवारी ने छत्तीसगढ़ का विकास और पत्रकारिता पर विशेष संबोधन दिया। आभार प्रदर्शन संघ के संरक्षक ब्रजेश चौबे ने व्यक्त किया और मंच संचालन प्रदेश संयोजक राजेश मिश्रा व मुकेश गर्ग ने किया। कार्यक्रम में सांसद सुनील सोनी, सांसद संतोष पांडे, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी, विधायक इंदु बंजारे, शाकम्बरी बोर्ड के अध्यक्ष राम कुमार पटेल, पूर्व विधायक लाभचंद बाफना, क्रेडा के पूर्व अध्यक्ष पुरंदर मिश्रा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल भी सम्मेलन में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *