रायपुर, 28 सितम्बर 2019
ज़श्न ए ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर राजधानी रायपुर में भव्य जुलुस निकाला गया। शहर सीरत कमेटी द्वारा निकाले गए जुलूस में समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। जुलूस का विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक संगठनों ने जगह जगह स्वागत किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना करते हुए जश्ने ईद मिलादुन्नबी की समस्त प्रदेशवासियों को दिली मुबारकबाद दी।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद असलम, रायपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष शिव सिंह ठाकुर, वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सलाम रिज़वी, कन्हैया अग्रवाल, युवा कांग्रेस नेता कोमल अग्रवाल, मोहम्मद सिद्दीक, पंकज शर्मा, विमल गुप्ता, सीटीबी फाउंडेशन, आम आदमी पार्टी आदि ने जुलूस का स्वागत किया।