रायपुर। नगर निगम के लाल बहादुर शास्त्री वार्ड क्र. 34 में शुक्रवार और शनिवार को 402 लोगों को राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत् स्थायी पट्टा बांटा। वार्ड के भावे नगर, कुंदरापारा, मौली पारा, तेलीबांधा और राजातालाब क्षेत्र में पट्टे का वितरण किया गया। पट्टा मिलने पर हितग्राहियों के चेहरे खिल उठे।
पार्षद कमरान अंसारी ने वार्ड में पट्टा वितरण के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद ज्ञापित करते कहा कि लंबे समय से वार्ड के नागरिकों की मांग थी, कि उन्हें स्थायी पट्टा वितरित किया जाए। सरकार की ओर से झुग्गी झोपड़ी और कच्चे मकान में रहने वाले लोगों को 30 साल के लिए स्थायी पट्टा दिया गया है। 30 साल की समय अवधि पूरी होने के बाद पट्टा हितग्राही फिर से अपना पट्टा रिन्यूअल करा सकते हैं।
पट्टा वितरण दौरान मुख्य रूप से हनी जुनेजा, रेणु एक्का, आमिर खान, गुड्डी दीदी, फरजाना खान, लक्ष्मण राव, कुसुम दीदी, महेश यादव, मुज्जफर जामा शेखू सहित हितग्राही और वार्डवासी मौजूद रहे।