भिलाई । श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, भिलाई में शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राज्यपाल के निर्देशानुसार रेड क्रास तथा विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रो.(डॉ.) ए.के.झा ,अति विशिष्ट अतिथि पी.के.मिश्रा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उप कुलसचिव विनय पीताम्बरन तथा रेड क्रॉस के राज्य प्रभारी सुदीप श्रीवास्तव की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि कुलपति प्रो.(डॉ.) ए.के.झा. ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि “ रक्तदान मानवीय जीवन में किए जाने वाले सभी पुण्यों में सर्वोपरि है। आप जब कभी भी अपना रक्तदान करते है तो इसका प्रभाव सिर्फ एक व्यक्ति पर ही नहीं परन्तु जिस व्यक्ति को यह रक्त मिलता है उनसे जुड़ा पूरा परिवार प्रभावित होता है। समाज में इस विषय पर काफी भ्रांतियां है जिसे हमारे युवा ही तोड़ सकते है। रक्तदान करने से आपके स्वास्थ्य पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता अपितु उसके अनेक फायदे ही आपको मिलते है। अतः हमें ऐसे कार्यों के लिए सदैव अग्रसर रहना चाहिए।
अति विशिष्ट अतिथि कुलसचिव पी.के.मिश्रा ने कहा कि श्री शंकराचार्य यूनिवर्सिटी शिक्षा के साथ- साथ सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यों के लिए भी राज्य में अपनी एक महत्वपूर्ण पहचान रखता है। यहां पढने वाले विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा के साथ मानवीय मूल्यों की भी शिक्षा दी जाती है। कार्यक्रम की सफलता पर बोलते हुए के कुलसचिव ने ऐसे कार्यक्रमों को राष्ट्र की उन्नति के लिए सर्वोपरि माना और कहा कि हमारा कर्तव्य है कि हर व्यक्ति के लिए खड़े रहे। मनुष्य के रक्त का रंग लाल होता है और उस रक्त में कहीं भी किसी धर्म और जाति का नाम नहीं लिखा होता इसलिए आप जो रक्तदान करते हैं वह किस को मिलने वाली है आपको भी नहीं पता चलता इसलिए यह एक महा कल्याण का कार्य है इसे हमें सब को मिलकर करना चाहिए। यूनिवर्सिटी के उप सचिव विनय पीताम्बरन ने अपने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना सदैव राष्ट्रहित एंव जन जागरण का कार्य करती रहती है इसी सन्दर्भ में 18 ,19 अक्तूबर को विश्वविद्यालय में रक्तदान संबंधित जागरूकता अभियान,रैली,नुक्कड़ के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया।