वरिष्ठ नेताओं के हस्तक्षेप के बाद कन्हैया अग्रवाल ने तोड़ा अनशन कहा हमेशा जनता की आवाज बनकर कार्य करता रहूंगा



रायपुर। सत्यमेव जयते फाउंडेशन के प्रदेश संयोजक कन्हैया अग्रवाल द्वारा बदहाल सड़कों के निर्माण को लेकर जारी आमरण अनशन को लगभग 27 घंटे बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गजराज पगारिया ने जूस पिलाकर समाप्त कराया । उन्होने कहा कि जनहित में कन्हैया ने हमेशा लड़ाई लड़ी है पर स्वास्थ के दृष्टिकोण से अनशन समाप्त करना जरूरी है ।
सत्यमेव जयते फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष सुरेश बाफना ने उक्ताशय की जानकारी देते हुए बताया कि 27 घंटे से अन्न जल त्याग कर अनवरत जन जन की समस्या को लेकर अनशन कर रहे कन्हैया अग्रवाल का गजराज पगारिया ने डामरीकरण कार्यादेश, वरिष्ठ नेताओं के संदेश की जानकारी देकर व स्वास्थ्य का हवाला देकर जूस पिलाकर अनशन तोड़वाया । इस अवसर पर उनके साथ वरिष्ठ नेता मदन तालेड़ा, रियाज अहमद सहित फाउंडेशन के साथी उपस्थित थे ।


सांसद और विधायक की नाकामी का नतीजा है बदहाल सड़कें-कन्हैया अग्रवाल

कन्हैया अग्रवाल ने कहा कि जो कार्य जनप्रतिनिधियों को करना था उन्होने नहीं किया है। मैं अपनी जिम्मेदारी से मुंह नहीं मोड़ सकता था इसलिए स्वयं को कष्ट देकर अनशन का रास्ता अपनाया। जनहित के मामलों में हमेशा जनता की आवाज बनकर कार्य करता रहूंगा। सड़कें बने, क्षेत्र की जनता गढ्ढो और धूल से मुक्त हो इसके लिए लगातार प्रयास जारी रहेगा।

अनशन के दौरान सत्यमेव जयते फांउडेशन के शंकर सोनकर, मुकुंद कागदेलवार, शरद गुप्ता, राजेश त्रिवेदी, राजेश पाठक, नागेन्द्र वोरा, राजू नायक, सुनील शेरके, हरिवल्लभ अग्रवाल, नितेश अग्रवाल,पंकज अग्रवाल,नारायण अग्रवाल, कैलाश छाबड़िया, प्रकाश अग्रवाल, दिव्यांश अग्रवाल, संजय पोद्दार, रामस्वरूप गुप्ता, सुभाष अग्रवाल, राजेश केडिया, आकाश यादव, उत्सव अग्रवाल, उमेश साहू, रोहित धोबी, आनंद अग्रवाल, मानस सिंह, हरिश चोपड़ा, विजय गुरूबक्षाणी, सहित साथीगण उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *