वॉर्न ने ‘फॉक्स क्रिकेट’ से कहा, ‘मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम उनकी धज्जियां उड़ा देगी।’ उन्होंने कहा, ‘भारत के पास के एल राहुल जैसे शानदार खिलाड़ी हैं। युवा शुभमन गिल भी टीम में होंगे। अजिंक्य रहाणे भी बेहतरीन खिलाड़ी हैं और हमें पता ही है कि चेतेश्वर पुजारा क्या कर सकते हैं।’ वॉर्न ने कहा, ‘मोहम्मद शमी का नहीं खेलना भी बड़ा नुकसान है। वह बेहतरीन खिलाड़ी हैं। मेलबर्न में पिच उनकी गेंदबाजी के अनुकूल भी थी।’
पहले टेस्ट में शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम की काफी आलोचना हुई, लेकिन वॉर्न का कहना है कि भारतीय बल्लेबाजों को दोष देने की बजाय ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों की तारीफ की जानी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘मैं ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को श्रेय दूंगा, जिन्होंने इतनी उम्दा गेंदबाजी की। चारों गेंदबाज और कैमरन ग्रीन ने मिलकर शानदार प्रदर्शन किया। ये महान गेंदबाज बनते जा रहे हैं।’
उन्होंने कहा, ‘पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मिशेल स्टार्क और नाथन लियोन काफी समय से बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। निश्चित तौर पर उनकी तुलना मेरे दौर से गेंदबाजों से होगी। अगर अगले चार या पांच साल ऐसा ही खेलते रहे तो शायद यह ऑस्ट्रेलिया का अब तक का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण होगा।’